बरेली। मीरा की पैठ गल्ला मंडी के चावल आढ़ती को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। विवाद दाम को लेकर हुआ था।हमलावर उससे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दे दी गई है।
थाना बारादरी के बुखारपुरा निवासी 22 वर्षीय खैरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन की मीरा की पैठ गल्ला मंडी में चावल की आढ़ती है। सोमवार की सुबह एक ग्राहक उनसे चावल खरीदने आया। उनसे चावल के दामों को लेकर युवक का विवाद हो गया और दोनों में हाथापाई होने लगी। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह से बीच बचाव करने मामला शांत किया। लेकिन इस दौरान युवक चावल आढ़ती को देख लेने की धमकी देकर चला गया। आरोप है कि आढ़ती मामले की शिकायत करने जगतपुर चौकी जा रहे थे। इस दौरान जगतपुर चौराहे के पास युवक ने अपने चार साथियों के साथ चावल आढ़ती को घेर लिया और पकड़कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पांचों लोगों ने चावल आढ़ती पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही हमलावरों ने चावल विक्रेता की जेब से पांच हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी है।