लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   बशीर मियां की दरगाह पर पेश की निसबत की चादर

बशीर मियां की दरगाह पर पेश की निसबत की चादर

Bareilly Updated Sat, 26 Jan 2013 05:30 AM IST

बरेली। हजरत किबला बशीर मियां की दरगाह पर शुक्रवार को निसबत की चादर पेश की गई। खानकाह-ए-शराफतिया के सज्जादानशीन शाह सकलैन मियां यह चादर लेकर दरगाह पहुुंचे। आस्ताने पर अकीदत का नजराना पेश कर उन्होंने अवाम के लिए दुआ-ए-खैर मांगी ।
हजरत शाह शराफत अली मियां की दरगाह पर फातेहा के बाद साहिबे सज्जादा शाह सकलैन मियां की कयादत में एक काफिला चादर लेकर रवाना हुआ। इसमें हजारों की तादाद में अकीदतमंद और उर्स में शिरकत करने आए तमाम जायरीन शमिल थे। यह जुलूस शाहबाद दीवानखाना से कोहाड़पीर, चाहबाई होता हुआ गुलाबनगर पहुंचा।

शाह सकलैन मियां ने दरगाह पर चादरों को पेश किया। फातेहा ख्वानी के बाद नबी-ए-करीम और किबला बशीर मियां के पैरहन समेत तमाम तबर्रुकात की जियारत कराई गई। इनकी एक झलक पाने को लोग उमड़ पड़े। कई अकीदतमंदों की इन्हें देखकर आंखे छलक आईं। लोगों ने तबर्रुकात को छूकर आंखों से लगाया। बाद में दुआ करके लोग यहां से रवाना हुए। इस दौरान खानकाह के प्रबंधक मुमताज मियां, मुनतखब अहमद खां नूर और हाजी गाजी मियां खासतौर से मौजूद थे। जुलूस का रास्ते में कई जगह लोगों ने स्वागत किया।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

एक रिश्ता है चादरों का जुलूस
चादरों का यह जुलूस दो दरगाहों के बीच एक कड़ी है। एक निसबत यानी रिश्ता है, जिसे पीरोमुर्शिद शाह सकलैन मियां ने कायम रखा है। दरअसल दोनों बुजुर्गों के बीच पीर और मुरीद का रिश्ता है। किबला बशीर मियां हजरत शाह शराफत अली मियां के पीर हैं। हर साल उर्स-ए-शराफती के कुल शरीफ के अगले दिन चादरों का यह जुलूस मुरीद की दरगाह से पीर की दरगाह पहुंचता है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
अभी भी रुके हैं जायरीन
हजरत शाह शराफत मियां का उर्स गुरुवार को संपन्न हो गया। मगर इसमें शिरकत करने आए तमाम जायरीन अभी भी रुके हुए हैं। शनिवार तक सबकी रवानगी होने की संभावना है। उर्स के अलावा शुक्रवार को भी लोगों का सज्जादानशीन से मिलने और मुरीद होने का तांता लगा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed