पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मानव शृंखला बनाई गई। इसमें स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों के अलावा सरकारी दफ्तरों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने चुनाव में बिना प्रलोभन निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान का संकल्प लिया। संकल्प पाठ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कराया। संजय कम्यूनिटी हाल में हुए समारोह की अध्यक्षता मंडलायुक्त के. राममोहन राव ने की। उन्होंने कहा कि अपने मन का प्रतिनिधि चुनने के लिये बयान नहीं मतदान जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मतदाता फोटो पहचान पत्र लागू होने से फर्जी मतदान पर अंकुश लगा है। नई पीढ़ी और खास तौर पर छात्राएं - महिलाएं इस बारे में सजग हों तो माहौल बदल सकता है। इससे पहले डीएम ने कहा कि जिले में 1.70 लाख नये वोटर बने हैं। सभी को एपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) मुहैया कराने के लक्ष्य पर काम जारी है। नये मतदाताओं को एपिक भी वितरित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मतदान के लिये प्रेरित किया। मंव संचालन उप जिलाधिकारी आरपी सिंह ने किया। इस दौरान सीडीओ नरेंद्र पटेल, डीआईजी एसबी एंटोनी देव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) शिशिर कुमार, तहसीलदार सदर गिरीश झा, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।