{"_id":"120-59540","slug":"Bareilly-59540-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u0935\u0928-\u092a\u0942\u091c\u0928 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u0939\u0940 \u0905\u0902\u0924\u0930\u094d\u0930\u093e\u0937\u094d\u091f\u094d\u0930\u0940\u092f \u092e\u0939\u094b\u0924\u094d\u0938\u0935 \u0936\u0941\u0930\u0942 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हवन-पूजन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव शुरू
Bareilly
Published by:
Updated Fri, 25 Jan 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हवन-पूजन के साथ हुई। पूजन में महोत्सव की सफलता की कामना की गई। इसमें कलाकारों ने मणिपुरी नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किए।
आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पाल और संस्था के प्रबंध निदेशक प्रहलाद खंडेलवाल ने कहा कि महोत्सव देश-दुनिया समस्याओं को सुलझाने के उपाय खोजने के लिए हर साल महोत्सव आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय महामंत्री रजनीश सक्सेना और बीएस सक्सेना ने कहा कि हर सात तीन से चार देश बरेली में कार्यक्रम के लिए जुटते हैं और अपनी-अपनी सांस्कृतिक धरोहरों की छटा बिखेरते हैं। इस बार भी सऊदी अरब, ईरान, बांग्लादेश के कलाकार 25 जनवरी को शाम सात बजे बरेली पहुंचेंगे। इस अलावा असम का सांस्कृतिक दल और ओडिसी नृत्यांगना मंजू श्री का दल भी आ रहा है। इस मौके पर राजीव शर्मा, मोहम्मद नबी, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, डॉ. सैय्यद सिराज, सुनील धवन, संजीव सक्सेना, पवन कालरा, संजय मठ, डॉ. सुबोध अस्थाना, राजेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हवन-पूजन के साथ हुई। पूजन में महोत्सव की सफलता की कामना की गई। इसमें कलाकारों ने मणिपुरी नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किए।
आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पाल और संस्था के प्रबंध निदेशक प्रहलाद खंडेलवाल ने कहा कि महोत्सव देश-दुनिया समस्याओं को सुलझाने के उपाय खोजने के लिए हर साल महोत्सव आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय महामंत्री रजनीश सक्सेना और बीएस सक्सेना ने कहा कि हर सात तीन से चार देश बरेली में कार्यक्रम के लिए जुटते हैं और अपनी-अपनी सांस्कृतिक धरोहरों की छटा बिखेरते हैं। इस बार भी सऊदी अरब, ईरान, बांग्लादेश के कलाकार 25 जनवरी को शाम सात बजे बरेली पहुंचेंगे। इस अलावा असम का सांस्कृतिक दल और ओडिसी नृत्यांगना मंजू श्री का दल भी आ रहा है। इस मौके पर राजीव शर्मा, मोहम्मद नबी, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, डॉ. सैय्यद सिराज, सुनील धवन, संजीव सक्सेना, पवन कालरा, संजय मठ, डॉ. सुबोध अस्थाना, राजेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।