पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। ‘किसी कीमत पर बरेली नहीं आऊंगी। मैं एक गांव में हूं और शादी करने जा रही हूं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, बस अपने तरीके से जीना चाहती हूं।’ यह बात अनाथालय से गायब पूजा ने बृहस्पतिवार को प्रधान तेज गुप्त से मोबाइल फोन पर बात करते हुए कही।
तेज गुप्त ने बताया कि फोन आने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। वह नंबर भी दे दिया गया है जिससे फोन आया था। पुलिस सर्विलांस की मदद से पूजा का पता लगाने में जुट गई है। अनाथालय से पूजा 19 जनवरी को अचानक बिना कुछ बताए ही निकल गई। कुछ सूत्रों ने उसकी लोकेशन पहले रुद्रपुर मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे खोजना शुरू कर दिया।
उधर, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कर रही एसीएम प्रथम वंदिता श्रीवास्तव और जिला प्रोबेशन अधिकारी ऊषा तिवारी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। टीम ने अनाथालय में दौरा करने पर पाया कि वहां की हालत दयनीय है। सूत्रों ने बताया कि टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रिकार्ड रखरखाव को कोई विशेष बंदोबस्त नहीं है। साथ ही सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है। इसमें रहने वाली बच्चियां बाहर जाने पर स्वत: ही लौटती हैं। दूसरी ओर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद अगली कार्यवाही की जायेगी।
बरेली। ‘किसी कीमत पर बरेली नहीं आऊंगी। मैं एक गांव में हूं और शादी करने जा रही हूं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, बस अपने तरीके से जीना चाहती हूं।’ यह बात अनाथालय से गायब पूजा ने बृहस्पतिवार को प्रधान तेज गुप्त से मोबाइल फोन पर बात करते हुए कही।
तेज गुप्त ने बताया कि फोन आने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। वह नंबर भी दे दिया गया है जिससे फोन आया था। पुलिस सर्विलांस की मदद से पूजा का पता लगाने में जुट गई है। अनाथालय से पूजा 19 जनवरी को अचानक बिना कुछ बताए ही निकल गई। कुछ सूत्रों ने उसकी लोकेशन पहले रुद्रपुर मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे खोजना शुरू कर दिया।
उधर, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कर रही एसीएम प्रथम वंदिता श्रीवास्तव और जिला प्रोबेशन अधिकारी ऊषा तिवारी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। टीम ने अनाथालय में दौरा करने पर पाया कि वहां की हालत दयनीय है। सूत्रों ने बताया कि टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रिकार्ड रखरखाव को कोई विशेष बंदोबस्त नहीं है। साथ ही सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है। इसमें रहने वाली बच्चियां बाहर जाने पर स्वत: ही लौटती हैं। दूसरी ओर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद अगली कार्यवाही की जायेगी।