पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में कोहाड़ापीर रोड पर लल्ला मार्केट के पास मेंथा व्यापारी के बेटे से साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गए। विरोध करने पर लुटेरों ने उस पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। अंशु नाम के एक युवक ने फोन करके उसे बुलाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है और घटना को संदिग्ध मान रही है।
इज्जतनगर की अशोक नगर कॉलोनी निवासी मेंथा आढ़ती जयपाल सिंह कश्यप का बेटा दीपक कार में अपने दोस्त सुमित के साथ घर से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर निकले थे। उसे यह रुपये इज्जतनगर में मेंथा कारोबार करने वाले श्मामवीर को देने थे। जयपाल ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे घर से निकलने से पहले उसके बेटे को एक युवक ने फोन किया था। उसने अपना नाम अंशु बताया और कहा कि वह लल्ला मार्के ट पर मिलना चाहता है। दीपक ने बताया कि उसने जैसे ही कार लल्ला मार्केट के सामने रोकी। चार युवक उसकी तरफ लपक पड़े। उन्होंने नोटों का थैला उठाया तो उसने रोकने की कोशिश की। इस पर चारों ने उस पर हमला कर दिया। उस पर चाकुओं और शीशे की बोतल से वार किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो वह इधर-उधर की गलियों में भाग गए। वह कार की चाबी भी साथ ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे थाना बारादरी ले आई। इसी बीच दीपक के पिता और मां ज्ञानवती थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए बेटे को पड़ोस के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार धामा ने बताया कि घटना लूटपाट की है ही नहीं। जो लड़का जख्मी हुआ है, वह केनबिज कंपनी में नौकरी करता है। उसका अंशु वाजपेई नाम के लड़के से पहले भी विवाद हो चुका है। बता दें कि दीपक के पिता आईएमसी के टिकट पर आंवला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। इन दिनों वह खुद को सपा से जुड़ा बताते हैं।