बरेली। सी-क्लास मालगाड़ी को गुजारने के लिए सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें एक घंटे के लिए स्टेशन पर रोक दी गईं। इससे गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। उनकी स्टेशन मास्टर से नोकझोंक भी हुई। बाद में जीआरपी ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया।
मंगलवार को ज्वालापुर हरिद्वार से चलकर बंगाल जाने वाली सी-क्लास मालगाड़ी (ओडीसी) जब सादात नगरिया (मीरगंज) रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, तभी 16.46 बजे 14858 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। दस मिनट बाद ही स्टेशन पर पहुंची 12318 डाउन सियालदह एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया। मालगाड़ी की रफ्तार पांच से 25 किमी प्रति घंटा रहने से यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। इससे नाराज तमाम यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंच गए। उनकी स्टेशन मास्टर महेंद्र पाल सिंह से तीखी नोकझोंक हुई। शोरगुल सुनकर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने स्टेशन मास्टर और यात्रियों को समझाया, तब मामला शांत हुआ। मालगाड़ी के गुजर जाने केबाद 17.56 बजे काशी विश्वनाथ और 17.14 बजे सियालदह एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका। स्टेशन मास्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी पांच से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। इसे सिर्फ दिन में ही चलाया जाता है। इस वजह से ट्रेनें रोकनी पड़ीं।
---------
विमको में रोजा इफ्तार हुआ
बरेली। सीबीगंज स्थित विमको माचिस फैक्ट्री परिसर में मंगलवार को श्रमिकों की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में फैक्ट्री के कर्मचारियों- अफसरों के अलावा सीबीगंज, बिधौलिया, अटरिया, गोविंदापुर आदि गांवों के लोग भी शामिल हुए। इसके अलावा फैक्ट्री केजीएम दीपेश चक्रवर्ती, प्रोडक्शन मैनेजर एयू खान, पर्सनल मैनेजर आरकेलांबा, अल्ताफ हुसैन, महेश उपाध्याय, शाहिद हसन रिजवी, जाहिद अली खां आदि शामिल हुए।
--------
बरेली। सी-क्लास मालगाड़ी को गुजारने के लिए सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें एक घंटे के लिए स्टेशन पर रोक दी गईं। इससे गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। उनकी स्टेशन मास्टर से नोकझोंक भी हुई। बाद में जीआरपी ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया।
मंगलवार को ज्वालापुर हरिद्वार से चलकर बंगाल जाने वाली सी-क्लास मालगाड़ी (ओडीसी) जब सादात नगरिया (मीरगंज) रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, तभी 16.46 बजे 14858 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। दस मिनट बाद ही स्टेशन पर पहुंची 12318 डाउन सियालदह एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया। मालगाड़ी की रफ्तार पांच से 25 किमी प्रति घंटा रहने से यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। इससे नाराज तमाम यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंच गए। उनकी स्टेशन मास्टर महेंद्र पाल सिंह से तीखी नोकझोंक हुई। शोरगुल सुनकर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने स्टेशन मास्टर और यात्रियों को समझाया, तब मामला शांत हुआ। मालगाड़ी के गुजर जाने केबाद 17.56 बजे काशी विश्वनाथ और 17.14 बजे सियालदह एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका। स्टेशन मास्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी पांच से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। इसे सिर्फ दिन में ही चलाया जाता है। इस वजह से ट्रेनें रोकनी पड़ीं।
---------
विमको में रोजा इफ्तार हुआ
बरेली। सीबीगंज स्थित विमको माचिस फैक्ट्री परिसर में मंगलवार को श्रमिकों की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में फैक्ट्री के कर्मचारियों- अफसरों के अलावा सीबीगंज, बिधौलिया, अटरिया, गोविंदापुर आदि गांवों के लोग भी शामिल हुए। इसके अलावा फैक्ट्री केजीएम दीपेश चक्रवर्ती, प्रोडक्शन मैनेजर एयू खान, पर्सनल मैनेजर आरकेलांबा, अल्ताफ हुसैन, महेश उपाध्याय, शाहिद हसन रिजवी, जाहिद अली खां आदि शामिल हुए।
--------