बरेली। बाजार में दूध और दवा जैसी बेहद जरूरी चीजों का टोटा पड़ गया है। प्रशासन की कर्फ्यू में सख्ती की वजह से रविवार को लोगों को दूधिए और दूध देने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इससे कई मोहल्लों और कालोनियों में दूध नहीं मिल पाया। मेडिकल स्टोर की दुकानें बंद होने की वजह से लोगों को लाइफ सेविंग दवाएं भी नहीं मिल पाईं।
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहा हमारे पास दवाओं की डिलिवरी के लिए फोन आ रहे हैं। जिला अस्पताल से भी दवाओं की मांग की गई है, मगर कर्फ्यू पास न होने की वजह से दवाएं नहीं भेजी जा सकीं। हम कलेक्ट्रेट पास बनवाने गए थे। लेकिन घंटो इंतजार करना पड़ा, लेकिन पास नहीं बन पाए। बगैर पास के हम कहीं भी दवा नहीं भेज सकते हैं। हमसे कुत्ता काटे की वैक्सीन, टीबी की दवा, ब्लड प्रेसर की दवाएं आदि मांगी जा रही हैं। यह दवाएं लाइफ सेविंग हैं और अगर एक दिन का भी ब्रेेक लग जाए तो मरने जीने की आ जाती है। दूध की डिलिवरी न होने से भी काफी लोगों को काफी दिक्कत हुईं। बच्चों को दूध नहीं दिया जा सका। सिविल लाइंस क्रिश्चियन कालोनी में दूध नहीं मिलने से बच्चों को काफी परेशानी है। रामपुर गार्डन में भी लोगों को दूध न मिलने से परेशान होना पड़ा।
एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित ने कहा कि शासन से निर्देश हैं कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए। इसलिए दूधिए भी नहीं जा सकेंगे। किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। अपराधी और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सबको पकड़कर जेल में डाला जाएगा।
बरेली। बाजार में दूध और दवा जैसी बेहद जरूरी चीजों का टोटा पड़ गया है। प्रशासन की कर्फ्यू में सख्ती की वजह से रविवार को लोगों को दूधिए और दूध देने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इससे कई मोहल्लों और कालोनियों में दूध नहीं मिल पाया। मेडिकल स्टोर की दुकानें बंद होने की वजह से लोगों को लाइफ सेविंग दवाएं भी नहीं मिल पाईं।
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहा हमारे पास दवाओं की डिलिवरी के लिए फोन आ रहे हैं। जिला अस्पताल से भी दवाओं की मांग की गई है, मगर कर्फ्यू पास न होने की वजह से दवाएं नहीं भेजी जा सकीं। हम कलेक्ट्रेट पास बनवाने गए थे। लेकिन घंटो इंतजार करना पड़ा, लेकिन पास नहीं बन पाए। बगैर पास के हम कहीं भी दवा नहीं भेज सकते हैं। हमसे कुत्ता काटे की वैक्सीन, टीबी की दवा, ब्लड प्रेसर की दवाएं आदि मांगी जा रही हैं। यह दवाएं लाइफ सेविंग हैं और अगर एक दिन का भी ब्रेेक लग जाए तो मरने जीने की आ जाती है। दूध की डिलिवरी न होने से भी काफी लोगों को काफी दिक्कत हुईं। बच्चों को दूध नहीं दिया जा सका। सिविल लाइंस क्रिश्चियन कालोनी में दूध नहीं मिलने से बच्चों को काफी परेशानी है। रामपुर गार्डन में भी लोगों को दूध न मिलने से परेशान होना पड़ा।
एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित ने कहा कि शासन से निर्देश हैं कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए। इसलिए दूधिए भी नहीं जा सकेंगे। किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। अपराधी और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सबको पकड़कर जेल में डाला जाएगा।