{"_id":"1-47155","slug":"Bareilly-47155-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"90 \u0926\u093f\u0928 \u092e\u0947\u0902 \u0926\u0940 \u091c\u093e\u090f \u092d\u0935\u0928 \u0928\u093f\u0930\u094d\u092e\u093e\u0923 \u0915\u094b \u090f\u0928\u0913\u0938\u0940 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
90 दिन में दी जाए भवन निर्माण को एनओसी
Bareilly
Updated Sat, 21 Jul 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बरेली। भवन निर्माण के लिए मांगे गए एनओसी और मानचित्र की स्वीकृति 90 दिन के अंदर दे दी जाएं। अगर निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कमिश्नर के राममोहन राव ने बीडीए और प्रशासन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बीडीए में दाखिल होने वाले लंबित मानचित्र और एनओसी के लंबित मामलों का निपटारा तुरंत किया जाए। ताकि भवन निर्माण का मानचित्र और एनओसी जारी की जा सके। एनओसी जारी न होने पर अवैध निर्माण हो जाते हैं और बाद में उन्हें तुड़वाना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए सभी औपचारिकताएं समय से पूरी होनी चाहिए। कमिश्नर ने सीलिंग, राजस्व, वन, लोक निर्माण, सिंचाई, नगर निगम, आवास विकास और अग्निशमन के लंबित मामलों का निराकरण कराने को भी कहा। बैठक में वीसी बीडीए राजमणि यादव, एडीएम सिटी राजेश कुमार राय, एडीएम ई एके उपाध्याय, डीएफओ धर्म सिंह और एसडीएम सदर रवींद्र कुमार उपस्थित रहे।
बरेली। भवन निर्माण के लिए मांगे गए एनओसी और मानचित्र की स्वीकृति 90 दिन के अंदर दे दी जाएं। अगर निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कमिश्नर के राममोहन राव ने बीडीए और प्रशासन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बीडीए में दाखिल होने वाले लंबित मानचित्र और एनओसी के लंबित मामलों का निपटारा तुरंत किया जाए। ताकि भवन निर्माण का मानचित्र और एनओसी जारी की जा सके। एनओसी जारी न होने पर अवैध निर्माण हो जाते हैं और बाद में उन्हें तुड़वाना पड़ता है। इस स्थिति से बचने के लिए सभी औपचारिकताएं समय से पूरी होनी चाहिए। कमिश्नर ने सीलिंग, राजस्व, वन, लोक निर्माण, सिंचाई, नगर निगम, आवास विकास और अग्निशमन के लंबित मामलों का निराकरण कराने को भी कहा। बैठक में वीसी बीडीए राजमणि यादव, एडीएम सिटी राजेश कुमार राय, एडीएम ई एके उपाध्याय, डीएफओ धर्म सिंह और एसडीएम सदर रवींद्र कुमार उपस्थित रहे।