बरेली। जंक्शन पर प्रयोग की जा चुकी बोतलों में पानी भरकर बेंचने का धंधा बदस्तूर जारी है। इन बोतलों में भरे पानी को मिनरल वाटर कहकर यात्रियों को बेचा जा रहा है। पानी आपूर्ति की समुचित व्यवस्था न होने से यात्री इस पानी को खरीदने के लिए मंजूर हैं।
मुख्य टिकट निरीक्षक बिलाल के अनुसार, सीनियर डीसीएम ने जंक्शन पर रेल नीर के अलावा बिसलरी, एक्वाफिना और किनले कंपनी की पानी की बोतलों को बेचने की मंजूरी दी है। यह स्टेशन के स्टॉल पर ही बेची जा सकती हैं, लेकिन कुछ लोग बाहर से इन बोतलों को लाकर ट्रेनों में सीधे सप्लाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनकी आड़ में इस्तेमाल की गई बोतलों में पानी भरकर बेचने की शिकायत मिली है और ऐसा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई।
बरेली। जंक्शन पर प्रयोग की जा चुकी बोतलों में पानी भरकर बेंचने का धंधा बदस्तूर जारी है। इन बोतलों में भरे पानी को मिनरल वाटर कहकर यात्रियों को बेचा जा रहा है। पानी आपूर्ति की समुचित व्यवस्था न होने से यात्री इस पानी को खरीदने के लिए मंजूर हैं।
मुख्य टिकट निरीक्षक बिलाल के अनुसार, सीनियर डीसीएम ने जंक्शन पर रेल नीर के अलावा बिसलरी, एक्वाफिना और किनले कंपनी की पानी की बोतलों को बेचने की मंजूरी दी है। यह स्टेशन के स्टॉल पर ही बेची जा सकती हैं, लेकिन कुछ लोग बाहर से इन बोतलों को लाकर ट्रेनों में सीधे सप्लाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनकी आड़ में इस्तेमाल की गई बोतलों में पानी भरकर बेचने की शिकायत मिली है और ऐसा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई।