बरेली। राजेन्द्र नगर की मंडल बिहार कालोनी में रहने वाली दो महिलाओं को फोन कर बीस हजार रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा रुपये न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। कालोनी में रहने वाले संतोष सिंह ने शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पूजा और मौसी सविता के पास फोन कर एक युवक रंगदारी मांग रहा है। एसएसपी ने प्रेमनगर पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।