बरेली। पति की बेवफाई से आहत एक महिला ने भीमताल झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह सिंचाई कर्मियों ने तटबंध में फंसा पाया। झील के पास ही लगी बेंच पर रखे महिला के बैग में पंद्रह पेज का सुसाइड नोट, दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और पैन कार्ड मिला। मृतका की शिनाख्त पूजा गंगवार के रूप में हुई। वह दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करती थी। मायका बिहार के सीतामणि में है। उसके पति राकेश गंगवार उर्फ राहुल यहां पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले हैं।
सुसाइड नोट से पता चलता है कि राहुल ने शादीशुदा होने के बावजूद पूजा को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद धोखे से विवाह कर लिया। सुसाइड नोट में अधिकांश बातें राहुल की पहली पत्नी उर्मिला गंगवार के लिए लिखी गई हैं। पूजा ने अपने माता-पिता, भाई-भाभी और पति के लिए अलग से पत्र लिखा है। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले राहुल ने बिहार के देवधर मंदिर में पूजा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पूजा को पता चला कि राहुल पहले से ही विवाहित है। राहुल कुछ दिन यहां पहली पत्नी के साथ और कुछ दिनों दिल्ली जाकर पूजा के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक राहुल ने पूजा को धोखे से दवा खिलवाकर पूजा का गर्भपात भी करा दिया था। पूजा को इसका पता चलने के बाद से परिवार में कलह चल रहा था। राहुल ने दूसरी पत्नी पूजा के खिलाफ यहां परिवार न्यायालय में केस भी कर रखा है। पुलिस के अुनसार शुक्रवार की सुबह पूजा भीमताल गई, और उसने झील में कूदकर जान दी होगी। पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच करा रही है। घटना पता लगने पर पूजा के पिता रामबल्लभ भगत, माता सरस्वती भगत, भाई राजीव, भाभी समेत कुछ अन्य परिजन भीमताल पहुंच गए।
सौतन को लिखा सुसाइड नोट
पूजा ने सुसाइड नोट में सौतन उर्मिला की गलत फहमी दूर करने की कोशिश की है। पहले पूजा को नहीं पता था कि राहुल शादीशुदा है। पूजा के बारे में राहुल के परिवार वाले भी जानते थे, लेकिन उसे उर्मिला के बारे में किसी ने नहीं बताया। गुमराह करने को राहुल सप्ताह में पांच दिन पूजा के साथ दिल्ली में रहता था। पूजा के मुताबिक बीसीए और एमबीए होने के बावजूद राहुल की वजह से उसकी जिंदगी नर्क बना दी। सुसाइड नोट में पूजा ने माता-पिता का खुद को गुनहगार बताया है। मगर राहुल को लिखे सुसाइड नोट में सिर्फ तुम्हारी पूजा लिखा है।
मिस कॉल ने बर्बाद की जिंदगी
मिस कॉल आने के बाद बातचीत के शुरू हुए सिलसिले के चलते पूजा से मेरी मुलाकातें हुईं, मगर उसने नाजायज फायदा उठाया। फिर पटना बहाने से ले जाने के बाद वहां उसने मुझसे शादी कर ली। जबकि मैं पहले से शादीशुदा था, इसी वजह से मैंने कोर्ट में मामला दायर करके पूजा से छुटकारा दिलाने को कहा, यह केस डेढ़ साल से चल रहा है। पूजा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थी और तरह-तरह की हरकत करती रहती थी। इसलिए मैंने तो लंबे समय से उससे मिलना और कॉल रिसीव करना तक बंद कर दिया था। आत्महत्या की जानकारी मुझे मिल गई है, मगर मेरा उससे कोई वास्ता नहीं। -राकेश कुमार गंगवार।