बरेली। सीबीगंज में स्थित स्क्रैप डिपो में काम के दौरान अचानक लड़खड़ा कर गिरने से एक गैंगमैन की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह हुई। छोटी विहार इज्जतनगर निवासी 50 वर्षीय भूपराम रेलवे में गैंग मैन थे। बुधवार की सुबह वह करीब 12 गैंगमैन के साथ स्क्रैप लादने के लिए सीबीगंज ट्रक से गए थे। काम के दौरान अचानक वह लड़खड़ाकर गिर गए। बेहोश होने पर उन्हें तुरंत रेलवे हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। 11 जून को उनकी बेटी सुनीता का विवाह होना है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। बेटी को विदा करने से पहले ही भूपराम दुनिया से विदा हो गए।