बरेली। नकटिया में जिनके घर आरसी लेकर राजस्व टीम पहुंची थी, उन लोगों कई दिन पहले ही बिल जमा कर दिया था। इस मामले में डीएम से शिकायत की गई है।
उम्मेद सिंह की पत्नी रेखा सिंह के मुताबिक उनके पति ने 31 मई को ही 30 हजार रुपये का बकाया जमा किया था। इसके बाद भी न सिर्फ उनके खिलाफ आरसी जारी कर दी गई, बल्कि मंगलवार की सुबह नायब तहसीलदार शिव नारायण शर्मा के साथ कई राजस्व कर्मी उनके पति को गिरफ्तार करने पहुंच गए। घर में घुसकर इन लोगों ने अभद्रता भी की। बाद में उनके पति के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। बुधवार सुबह वह बिल जमा करने की रसीद लेकर आरसी शुल्क जमा करने पहुंची। इस पर उनसे कहा गया कि वह लिखित रूप में दें कि पूरे रुपये बुधवार को जमा करने आई हैं।