बरेली। आजमनगर में कबाब खाने के बाद रुपये मांगने पर दुकानदार के भाई को तीन युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
आजमनगर में तौफीक की कबाब की दुकान है। मंगलवार को दुकान पर तौफीक के भाई मोहम्मद इरशाद बैठे हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे बाइक से तीन युवक कबाब खाने आए। कबाब खाकर जब वे जाने लगे तो इरशाद ने रुपये मांगे। इस पर युवकों ने उन्हें जमकर पीट दिया। शोरगुल सुनकर इकट्ठे हुए लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायल इरशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।