बरेली। शहर के एक युवक की गढ़ मुक्तेश्वर में हुए हादसे में मौत हो गई। दिल्ली से आ रहा यह युवक ढाबे पर रुकी रोडवेज बस से खाना खाने के लिए उतर रहा था, तभी मिनी ट्रक की चपेट में आ गया।
गढ़ मुक्तेश्वर में एक ढाबे पर शनिवार रात 2.30 बजे दिल्ली से बरेली जा रही एक रोडवेज बस यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी। बस में पुराने शहर के जगतपुर इलाके में रहने वाले दानिश भी सवार थे। बस के रुकने के बाद दानिश जैसे ही उतरे, सड़क पर गुजरे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दानिश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के सूचना देने के बाद दानिश के घरवाले गढ़ मुक्तेश्वर पहुंच गए हैं।