बरेली। शनिवार को इज्जतनगर पुलिस ने एक वाहन चोर दबोच लिया। उसके पास चोरी की मारुति कार बरामद हुई। सीओ सिटी प्रथम राज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात दो व्यक्ति चोरी की कार लेकर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थाना इज्जतनगर में पुलिस ने नैनीताल रोड पर कार को घेर लिया। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भाग गया। दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़ा जाने वाला उत्तराखंड के किच्छा निवासी परवेज है। उसके पास बरामद हुई मारुति कार राजेंद्र नगर के व्यापारी राकेश कुमार की है, जो शुक्रवार की रात जंक्शन से चोरी गई थी। सीओ के मुताबिक परवेज पहले भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है।