बरेली। शनिवार को शाहदाना स्थित कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम घनी बस्ती में होने से लोगों में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
शाहदाना मजार के निकट रहने वाले कबाड़ कारोबारी साबिर खां का घर के सामने ही गोदाम है। शनिवार सुबह साढ़े दस बजे पड़ोसियों ने गोदाम से धुआं निकलता देखा तो साबिर को खबर दी। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। गोदाम के आसपास चूंकि घनी बस्ती है, सो लोगों में खलबली मच गई। आसपास के कई परिवार घरों से निकलकर भागने लगे। मौके पर जमा हुई भीड़ में कई लोग बाल्टी और टंकी के पाइप से आग बुझाने में जुट गए। सूचना के करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर जल्द काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां लगाई गईं। गोदाम चारों तरफ से बंद था, लिहाजा आग बुझाने में खासी दिक्कत हुई। साबिर के मुताबिक किसी ने सुलगती बीड़ी गोदाम के अंदर फेंक दी होगी। हालांकि हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। गोदाम में गत्ता और फर्नीचर भरा हुआ था।