बरेली। वाणिज्य कर की असिस्टेंट कमिश्नर रूबी सिंह के घर से लॉकेट समेत सोने की चेन चोरी हो गई। उन्होंने घटना की रिपोर्ट नौकरानी की बेटी के खिलाफ लिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2012 से असिस्टेंट कमिश्नर रूबी सिंह के घर सुभाष नगर शांति विहार की कमलेश कुमारी बतौर नौकरानी काम कर रही हैं। दो दिन कमलेश ने अपनी बेटी नीतू को काम पर भेजा। इसी दौरान घर से लॉकेट समेत सोने की चेन गायब हो गई। आरोप है कि चेन नीतू ने ही चुराई है, लेकिन पूछताछ करने पर उसने कुछ बताया नहीं। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।