बरेली। बकरियां खेत में घुसने से बौखलाए किसान ने तीन लोगों के घर फूंक दिए। घटना अभयपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। किसान ने एक महिला पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की। कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर एसएसपी डॉ. संजीव गुप्ता ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
अभयपुर गांव में मिट्ठू लाल और उनके बेटे वीरेश का मकान है। बगल में ही राकेश का घर है। वीरेश ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी चार बकरियां पड़ोसी गांव झील गौंटिया निवासी हेमराज के खेत में घुस गईं। बकरियों को खेत में चरते देख हेमराज र्ने इंट मारकर उन्हें भगा दिया लेकिन कुछ देर बाद ही बकरियां फिर खेत में पहुंच गईं। इससे गुस्साया हेमराज वीरेश के घर पहुंचा और उनकी मां चन्द्रकली पर हंसिया से हमला करने की कोशिश की। वीरेश और उनके पिता मिट्ठू ने किसी तरह उन्हें बचाया। इसी बीच हेमराज ने उनके घरों में आग लगा दी। आग से राकेश का घर भी जल गया। इंसपेक्टर कैंट तेजपाल सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।