बरेली। नगर निगम के पार्षद पद के तमाम प्रत्याशी शनिवार को नामांकन फीस जमा करने को लेकर परेशान रहे। इसके विरोध में उन्होंने पहले चुनाव दफ्तर और फिर अर्बन हाट में एआरओ के सामने हंगामा किया। पार्षद पद के प्रत्याशियों की नामांकन फीस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा हो रही है, लेकिन शनिवार को बैंक जल्दी बंद हो गया। इससे प्रत्याशी फीस जमा नहीं कर सके। उन्होंने इसकी सीडीओ से फोन पर शिकायत की। हालांकि सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजय शुक्ला का कहना है कि आरओ और एआरओ को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि बैंक में नामांकन फीस जमा न होने की दशा में वे नकद रुपये लेकर रसीद नंबर 385 जारी करेंगे।
पार्षद पद के वार्ड-34 से प्रत्याशी अशोक कुमार, वार्ड-20 से फिरोज खान, वार्ड-21 से आरिफ कुरैशी, वार्ड-60 से शाहिद, वार्ड-40 से रूबी अंसारी और वार्ड-67 से रौनक अली नामांकन फीस जमा करने के लिए एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंचे, लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी काउंटर बंद हो जाने से फीस जमा नहीं कर सके। इससे परेशान प्रत्याशियों ने चुनाव दफ्तर का रुख किया। वहां उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजय शुक्ला से शिकायत की। डॉ. शुक्ला ने नाराज प्रत्याशियों को समझाया और कहा कि आरओ और एआरओ के पास जाकर नकद फीस जमा कर सकते हैं। प्रत्याशी अर्बनहाट पहुंचे और वहां आरओ और एआरओ से बैंक जल्दी बंद होने और अगले दो दिन छुट्टी की दुहाई देकर नामांकन फीस जमा करने की बात कही, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। प्रत्याशियों ने सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल को फोन से शिकायत की, लेकिन वह व्यस्त होने की वजह से बात नहीं कर सके। इसके बाद वह सहायक नगर आयुक्त डीके सिन्हा से मिलने पहुंचे, लेकिन वह भी नहीं मिले। प्रत्याशियों की समस्या यह है कि रविवार और सोमवार को छुट्टी होने की वजह से नामांकन फीस जमा नहीं हो सकेगी।
चुनाव दफ्तर बना अखाड़ा
नगर निगम चुनावों को सहायक निर्वाचन अधिकारी का दफ्तर अखाड़ा बन गया है। डीएम ने वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी जारी करने के लिए नगर निगम, तहसील दफ्तर और चुनाव दफ्तर को कहा था। मगर प्रत्याशियों को तहसील और नगर निगम दफ्तर से वोटर लिस्ट की कॉपी नहीं मिल रही है। इससे चुनाव दफ्तर में पार्षद पद के प्रत्याशियों का जमावड़ा लग रहा है। कॉपी मिलने में देरी की वजह से वह रसूखदार होने का हवाला देकर दबाव बनाते हैं। इससे परेशान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी सिटी को फोन कर उनसे सुरक्षा मांगी है। एसपी सिटी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही वहां पर दो सिपाहियों को तैनात कर दिया जाएगा।