बरेली। परसाखेड़ा में वृंदावन वेबरेज पर छापा मारकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कोक के चार उत्पादों के सैंपल भरे। एफएसडीए की टीम लोगों की शिकायतों पर रोजाना जांच और छापा मार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को शाम छह बजे सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर यादव, अभिहित अधिकारी सुनील कुमार, खाद्य निरीक्षक नवेंदु गंगवार और पंकज गुप्ता ने वृंदावन वेबरेज पर छापा मारा। टीम ने वहां से कोक के उत्पाद थम्स अप, माजा, लिम्का और फैंटा का सैंपल भरा। अभिहित अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सैंपल जांच को लखनऊ लैब भेजे जा रहे हैं। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।