बरेली। नितेश की हत्या के आरोपी अमन जौहरी को पुलिस ने जेल भेज दिया। मगर उसके बाकी साथी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बृहस्पतिवार को सैनिक कॉलोनी की गली नंबर छह निवासी अनिल जायसवाल के बेटे नितेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर शुक्रवार को चाहबाई मोहल्ला निवासी अमन जौहरी को गिरफ्तार कर लिया था। वह वारदात में प्रयोग की गई कार चला रहा था। घटना में अमन और सिकलापुर के पारस समेत पांच अभियुक्त शामिल रहे थे। पुलिस अभियुक्तों के नजदीकी लोगों के घरों में लगातार दबिश दे रही है।