बरेली। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोड पर बसों की टैकिंग के लिए आस्ट्रेलिया से तकनीक सीखेगा। इसके लिए निगम ने अधिकारियों की सात सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया भेजी है। इसमें बरेली मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस भी शामिल हैं। निगम के पास अब तक कोई ऐसी तकनीक नहीं है जिससे रोड पर बसों की ट्रैकिंग की जा सके। एआरएम नीरज अग्रवाल ने बताया कि यदि आस्ट्रेलिया में प्रयुक्त होने वाली तकनीक का प्रयोग किया जाता है तो निगम के अफसर मुख्यालय पर बैठ कर ही बस के संचालन की सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे।