{"_id":"1-43173","slug":"Bareilly-43173-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण
Bareilly
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
बरेली। डीआरएम सुनील माथुर ने शनिवार की सुबह जंक्शन का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। आधे घंटे के निरीक्षण में उन्होंने रनिंग रूम, आफिस, गार्ड रूम, लोको पायलट वेटिंग रूम देखा। साफ-सफाई के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वह राज्यरानी एक्सप्रेस से जंक्शन पहुंचे थे। नौ बजकर तीस मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के साथ बोगियों का भी निरीक्षण किया। राजधानी एक्सप्रेस से ही वह मुरादाबाद के लिए लौट गए। इस दौरान स्टेशन मैनेजर आदिल जिया सिद्दीकी और उप स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह समेत आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली। डीआरएम सुनील माथुर ने शनिवार की सुबह जंक्शन का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। आधे घंटे के निरीक्षण में उन्होंने रनिंग रूम, आफिस, गार्ड रूम, लोको पायलट वेटिंग रूम देखा। साफ-सफाई के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वह राज्यरानी एक्सप्रेस से जंक्शन पहुंचे थे। नौ बजकर तीस मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के साथ बोगियों का भी निरीक्षण किया। राजधानी एक्सप्रेस से ही वह मुरादाबाद के लिए लौट गए। इस दौरान स्टेशन मैनेजर आदिल जिया सिद्दीकी और उप स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह समेत आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे।