बरेली। बदायूं रोड पर शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन के अफसरों ने सड़क किनारे फैले रेत और बजरी के ढेरों को हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर फैली मिली बजरी और ईंटों को जब्त कर लिया गया। रेत-बजरी के कारोबारियों पर जुर्माना भी ठोंका गया। चौरासी घंटा मंदिर के आसपास सड़क पर रखे खोखे और होर्डिंग भी हटा दिए गए।
सोमवार को रेत और बजरी के इन्हीं ढेरों की वजह से सुभाषनगर इलाके में मोटर साइकिल पर गुजर रहे एक प्रॉपर्टी डीलर की ट्रक से कुचलकर जान चली गई थी। इसी घटना के मद्देनजर शनिवार को अफसरों ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स साथ लेकर बदायूं रोड को साफ करने का अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर फैली करीब दो डंपर बजरी और एक ट्रैक्टर ट्राली ईंटों को जब्त कर लिया गया। यह बजरी और ईंटें ‘हरमिलाप बिल्डिंग मैटेरियल’ की थीं, जिसके मालिक पर 20 हजार का जुर्माना भी ठाेंका गया। यहां बता दें कि ‘हरमिलाप बिल्डिंग मैटेरियल’ की रेत-बजरी से फिसलकर ही बीडीए कॉलोनी करगैना के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सुरेश चौबे ट्रक के नीचे आ गए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा बदायूं रोड पर रेता-बजरी का कारोबार करने वाले दूसरों लोगों से भी 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने तमाम औजार भी जब्त कर लिए थे। यह अभियान करीब चार घंटे तक चला। इस दौरान काफी भीड़ भी इकट्ठी रही। सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर यादव और उप नगर आयुक्त डीके सिन्हा ने बताया कि सड़क पर रेता-बजरी का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।