बरेली। रूहेलखंड विश्वविद्यालय की शनिवार को हुई एमएड की प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों का गर्मी से बुरा हाल रहा। परीक्षा केंद्रों पर ठंडे पानी का ठीक इंतजाम तक नहीं था। कई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान बेहोश हो गए।
एमएड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दोनों ही जगह गर्मी की वजह से अभ्यर्थियों को तमाम दिक्कतें हुईं। उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी तक नहीं मिल पाया। विश्वविद्यालय में तीन छात्राएं और दो छात्र बेहोश हो गए। एसएफआई के कमल हसन ने बताया कि अभ्यर्थियों को पानी का ठीक इंतजाम नहीं किया गया था। जब वे बेहोश होने लगे तब कर्मचारियों ने उनके लिए पानी की व्यवस्था की। परीक्षा में 4700 अभ्यर्थी शामिल हुए।