बरेली। बढ़ती गर्मी को झेलना लोगों को भारी पड़ रहा है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे आर्य समाज गली में पैदल जा रही एक महिला अचानक बेसुध होकर गिर गई। सड़क पर गिरने से उसके सिर में चोट भी आ गई। कुछ देर तो बेहोश महिला सड़क पर ही पड़ी रही और राहगीर इधर-उधर बचकर गुजरते रहे लेकिन करीब पंद्रह मिनट बाद उधर से गुजरी प्राइवेट स्कूल की टीचर अनुश्री कौर ने उसे उठाया और दुकानदार अजय टंडन और निर्भय की मदद से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। महिला ने अपना नाम किरन बताया, लेकिन पता बताने से इनकार कर दिया।