सिलहरी (बदायूं)। थाना मूसाझाग क्षेत्र में ईंट भट्ठे से मजदूर के अपहरण को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस का दावा है कि दो दिन में खुलासा कर दिया जाएगा। विदित हो कि भमोरा (बरेली) के गांव सिरोही निवासी छोटेलाल का मंगलवार की बात दातागंज मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठे से बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। विरोध पर बदमाश उसकी पत्नी ओमवती को बंधक बनाकर जंगल में डाल गए थे। इस घटना के दूसरे दिन पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रामेश्वर और कर्रू से पूछताछ की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। एसओ मंजीत सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है, दो दिन में पर्दाफाश कर दिया जाएगा।