उझानी(बदायूं)। पीलीभीत से चलकर कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विलंब से पहुंचने पर यात्री परेशान हुए। कासगंज और मथुरा की ओर जाने वाले यात्रियों को करीब दो घंटा तक खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। यह सब इज्जतनगर स्टेशन पर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से हुआ।
यहां स्टेशन पर पीलीभीत-कासगंज पैसेंजर ट्रेन सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचनी थी। खिड़की पर टिकट के लिए भीड़ भी पहले की तरह रही। ट्रेन जब निर्धारित समय से लेट होने लगी तो यात्रियों ने पूछताछ कक्ष की ओर रुख किया लेकिन उन्हें सही जानकारी देने की बजाय यह बताया जाता रहा कि ट्रेन लेट है। इस बीच स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम से इज्जतनगर स्टेशन पर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने का संदेश मिला। पीलीभीत से उझानी और कासगंज के लिए सफर कर यात्रियों ने परिजनों को लेट होने की वजह भी बतानी शुरू कर दी।
बताते हैं कि इंजन ठीक नहीं हो पाया तो रेलवे ने इज्जतनगर से ही दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को रवाना किया। तब तक करीब दो घंटा का समय लेट हो चुका था। इधर, परिजनों के इंतजार में स्टेशन पर खड़े रामसरन ने बताया कि यहां सैकड़ों लोग और महिलाएं भूख-प्यास से व्याकुल थीं। कुछ यात्री तो गंतव्य की ओर सड़क के रास्ते निकल गए।