बरेली। सड़क हादसे में घायल सेना के नायब सूबेदार ने बृहस्पतिवार की रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके बेटे की पहले ही मौत हो गई थी।
करीब 45 वर्षीय नायब सूबेदार भैरव दत्त हल्द्वानी की सत्यलोक कॉलोनी के रहने वाले थे। 22 मई, 2012 को वह बेटे राहुल के साथ बाइक से नैनीताल जा रहे थे। उत्तराखंड में हनुमान गढ़ी के पास उनकी बाइक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। इसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। भैरव दत्त को गंभीर हालत में यहां सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मेरठ में तैनात थे।