बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को पीरबहोड़ा में तेल और वनस्पति घी की एक बड़ी दुकान को सील कर दिया। तीन दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट को स्थानीय लोगों से दुकान पर सरसों के तेल और वनस्पति घी में मिलावट कर बेचने की शिकायत मिली थी। एफएसडीए की टीम ने दुकान से तेल और वनस्पति घी के सैंपल भी भरे हैं। टीम को वनस्पति घी की गुणवत्ता पर संदेह है।
सिटी मजिस्ट्रेट सेे तीन दिन पहले पीरबहोड़ा के लोगों ने लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि परचून की दुकान चलाने वाला इमरान खान सरसों के तेल और वनस्पति घी में मिलावट कर बेचता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने पहले बृहस्पतिवार को कार्रवाई का दिन मुकर्रर किया, लेकिन भारत बंद की वजह से कार्रवाई को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। शुक्रवार शाम सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर यादव, मुख्य खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार और खाद्य निरीक्षक पंकज गुप्ता की टीम ने पीरबहोड़ा में इमरान की दुकान पर छापा मारा। टीम ने दुकान में रखे सरसों के तेल और वनस्पति घी के कई टीन पकड़ लिए। सैंपल लेने के बाद टीम ने 203 लीटर सरसों का तेल 105 लीटर वनस्पति घी जब्त कर लिया।
मुख्य खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे जा रहे हैं, वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार जिसे वनस्पति घी बता रहा है, उस पर संदेह है।
इंसेट-
खराब खोवा बेचने पर जुर्माना डाला
बरेली। खराब खोवा बेचने पर दो दुकानदारों पर अपर जिलाधिकारी (नगर) ने पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना डाला है। मार्च में एफएसडीए की टीम ने भमोरा में हरि सिंह और प्रेमनगर में राकेश कुमार की दुकानों पर छापे मारकर खोवा के सैंपल भरे थे। जांच में खोवा सब स्टैंडर्ड बताया गया। इस पर एफएसडीए ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।