बरेली। चालकों की हड़ताल तो खत्म हो गई लेकिन गैस सिलेंडर की आपूर्ति व्यवस्था अभी संभल नहीं पाई है। प्रतिदिन करीब 15 हजार सिलेंडरों की बुकिंग की जा रही है। जबकि, पिछले दो दिन में मात्र दस हजार सिलेंडरों की आपूर्ति ही की गई है।
16 मई से उत्तर भारत में आईओसी के टैंकर और ट्रक चालक हड़ताल पर थे। छह दिन तक कहीं भी सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो पाई। 21 मई को कुछ चालक ही काम पर वापस आए। 28 मई को हड़ताल पूरी तरह से खत्म हुई। आईओसी के अधिकारी आपूर्ति पूरा करने का दावा तो कर रहे हैं, मगर दो दिन में भी एक दिन की मांग के बराबर भी आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। पूरे जिले में आईओसी (इंडेन) की कुल 20 एजेंसियों में करीब साढ़े तीन लाख कनेक्शन हैं। रोजाना कम से कम 18 से 20 हजार सिलेंडर की बुकिंग होती है। सोमवार और मंगलवार को कुल 10710 सिलेंडर जिले में आए। जो एक दिन की डिमांड के बराबर भी नहीं हैं। शाहजहांपुर स्थित आईओसी के बॉटलिंग प्लांट के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैंकरों की आवक अच्छी तादाद में हो रही है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
बढ़ाई जाए ट्रकों की संख्या
जिले में आपूर्ति के आधे सिलेंडर भी नहीं पहुंच रहे हैं। जो सिलेंडर आ रहे हैं, उन्हें पहले से बुकिंग करा चुके लोगों को दिया जा रहा है। प्लांट से ट्रक की संख्या बढ़ाई जाए, तभी गैस की आपूर्ति सही ढंग से हो पाएगी। गैस की किल्लत के चलते एजाजनगर में सिलेंडर ले जा रहे टैंपो चालक को वाहन में आग लगाने की धमकी दी गई।
-रंजना सोलंकी, अध्यक्ष बरेली एलपीजी गैस एसोसिएशन
खत्म हो गई किल्लत
उत्तर भारत में चालकों की हड़ताल खत्म होने से टैंकर प्लांटों तक पहुंचने लगे हैं। बॉटलिंग प्लांट से सिलेंडरों की सप्लाई शुरू कर दी गई है। गैस किल्लत की समस्या खत्म हो गई है। जल्द ही एजेंसियों पर भी सामान्य स्थिति दिखेगी।
मिथिलेश सिन्हा, एरिया मैनेजर आईओसी
बरेली। चालकों की हड़ताल तो खत्म हो गई लेकिन गैस सिलेंडर की आपूर्ति व्यवस्था अभी संभल नहीं पाई है। प्रतिदिन करीब 15 हजार सिलेंडरों की बुकिंग की जा रही है। जबकि, पिछले दो दिन में मात्र दस हजार सिलेंडरों की आपूर्ति ही की गई है।
16 मई से उत्तर भारत में आईओसी के टैंकर और ट्रक चालक हड़ताल पर थे। छह दिन तक कहीं भी सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो पाई। 21 मई को कुछ चालक ही काम पर वापस आए। 28 मई को हड़ताल पूरी तरह से खत्म हुई। आईओसी के अधिकारी आपूर्ति पूरा करने का दावा तो कर रहे हैं, मगर दो दिन में भी एक दिन की मांग के बराबर भी आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। पूरे जिले में आईओसी (इंडेन) की कुल 20 एजेंसियों में करीब साढ़े तीन लाख कनेक्शन हैं। रोजाना कम से कम 18 से 20 हजार सिलेंडर की बुकिंग होती है। सोमवार और मंगलवार को कुल 10710 सिलेंडर जिले में आए। जो एक दिन की डिमांड के बराबर भी नहीं हैं। शाहजहांपुर स्थित आईओसी के बॉटलिंग प्लांट के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैंकरों की आवक अच्छी तादाद में हो रही है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
बढ़ाई जाए ट्रकों की संख्या
जिले में आपूर्ति के आधे सिलेंडर भी नहीं पहुंच रहे हैं। जो सिलेंडर आ रहे हैं, उन्हें पहले से बुकिंग करा चुके लोगों को दिया जा रहा है। प्लांट से ट्रक की संख्या बढ़ाई जाए, तभी गैस की आपूर्ति सही ढंग से हो पाएगी। गैस की किल्लत के चलते एजाजनगर में सिलेंडर ले जा रहे टैंपो चालक को वाहन में आग लगाने की धमकी दी गई।
-रंजना सोलंकी, अध्यक्ष बरेली एलपीजी गैस एसोसिएशन
खत्म हो गई किल्लत
उत्तर भारत में चालकों की हड़ताल खत्म होने से टैंकर प्लांटों तक पहुंचने लगे हैं। बॉटलिंग प्लांट से सिलेंडरों की सप्लाई शुरू कर दी गई है। गैस किल्लत की समस्या खत्म हो गई है। जल्द ही एजेंसियों पर भी सामान्य स्थिति दिखेगी।
मिथिलेश सिन्हा, एरिया मैनेजर आईओसी