बरेली। बसपा हाईकमान ने नगर निकाय चुनाव में किसी का भी समर्थन या विरोध न करने का फैसला लिया है, लेकिन जिले में गुपचुप ढंग से प्रत्याशी को समर्थन देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। इसके लिए हर वार्ड में रायशुमारी का काम शुरू हो गया है। जल्दी ही इस बाबत जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी बुलाई जाएगी।
बसपा हाईकमान ने नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को स्वतंत्र कर दिया है। मतलब, चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई तो नहीं होगी, मगर पार्टी न तो किसी को सिंबल देगी और न ही अधिकृत तौर पर किसी का समर्थन करेगी। लेकिन, जिले में नगर निगम समेत सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के चुनावों में हर स्तर पर एक प्रत्याशी का समर्थन किया जाएगा। स्थानीय नेताओं ने फैसला लिया है कि अगर किसी वार्ड मेंबर या नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एक से ज्यादा कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक होंगे, तो उनके बीच इस पर सहमति बनाई जाएगी कि एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़े। पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों को इसका जिम्मा सौंप दिया गया है। उनसे यह भी कहा गया है कि पार्टी से जुड़े लोगों से बात करें, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा कार्यकर्ता चुनाव जीतने की स्थिति में है।