बरेली। किला थाने में एसबीआई सिटी ब्रांच के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को की गई।
गणेशनगर के निरंकार प्रसाद अग्रवाल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका बेटा चंद्रशेखर वर्ष 2010 में इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने 30 सितंबर, 2010 को 10 हजार रुपये बेटे के खाते में जमा किए लेकिन रुपये खाते में नहीं पहुंचे। निरंकार प्रसाद का आरोप है कि उन्होंने जब बैंक जाकर इस बावत पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उनका कहना है कि इस मामले में बैंक के दो और कर्मचारियों की मिलीभगत है।
शुक्रवार को निरंकार ने एसएसपी से इसकी शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर भारतीय स्टेेट बैंक की सिटी ब्रांच के मैनेजर और दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बरेली। किला थाने में एसबीआई सिटी ब्रांच के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को की गई।
गणेशनगर के निरंकार प्रसाद अग्रवाल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका बेटा चंद्रशेखर वर्ष 2010 में इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने 30 सितंबर, 2010 को 10 हजार रुपये बेटे के खाते में जमा किए लेकिन रुपये खाते में नहीं पहुंचे। निरंकार प्रसाद का आरोप है कि उन्होंने जब बैंक जाकर इस बावत पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उनका कहना है कि इस मामले में बैंक के दो और कर्मचारियों की मिलीभगत है।
शुक्रवार को निरंकार ने एसएसपी से इसकी शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर भारतीय स्टेेट बैंक की सिटी ब्रांच के मैनेजर और दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।