बरेली। हत्या आरोपी की जमानत की याचिका अदालत ने जमानत के पर्याप्त आधार न होने के कारण खारिज कर र्दी।
ईसाइयों की पुलिया के रहने वाले अर्जुन सिंह ने मोहल्ले के ही पवन, टिंकू और विशाल के खिलाफ अपने भाई दीपक की हत्या करने की रिपोर्ट थाना बारादरी में सात मार्च 012 को लिखाई थी। उसके अनुसार होली से एक दिन पहले की रात में वह व उसक ा तहेरा भाई महाराज सिंह जश्न मना रहे थे और सगा भाई दीपक वहां पर मौजूद था। तभी यह तीनों आरोपी वहां आ गए और नाचने लगे जिस पर उसके भाई दीपक ने मना किया तो इन लोगों ने उसके भाई के पेट में गुप्ती भोंक दी जिससे उसकी मौत हो गई थी। अभियुक्त पवन कुमार की जमानत की अर्जी सत्र न्यायालय में उनके अधिवक्ता ने रखी जिसका सरकारी वकील रवींद्र प्रताप सिंह ने विरोध किया। जमानत के पर्याप्त आधार न होने के कारण प्रभारी सत्र न्यायाधीश आरपी वर्मा ने जमानत की अर्जी खारिज कर दी।