बरेली। नकटिया नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायत गलत पाई गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बाबत अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
पिछले दिनों नकटिया नदी के किनारे रहने वाले हरूनगला के आनंद पाल ने शिकायत की कि यहां अवैध ढंग से खनन हो रहा है। इससे नदी के किनारे बसी कालोनियों में रहने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
23 मई को सिटी मजिस्ट्रेट ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर के साथ मौका मुआयना किया। शिकायतकर्ता भी साथ रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां से आसपास के गांव के लोग निजी इस्तेमाल के लिए रेत ले जाते हैं। बड़े पैमाने पर खनन होते नहीं मिला।