बरेली। केंद्र सरकार क ी ओर से संचालित राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की डीएम मनीष चौहान ने समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि जिले में शुष्क शौचालयों को शत प्रतिशत जलप्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित कर दिया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाए जिसमें स्वच्छता समितियों की मदद ली जाएं। डीएम चौहान ने गत वर्ष संचालित स्वच्छता कार्यक्रम का भौतिक सत्यापन कराया जाए। जिसके लिए विकासखंडवार वीडियोग्राफी करायी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समीक्षा बैठक में सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल, सीएमओ डा एके त्यागी, जिला विकास अधिकारी डा एसके सिंह समेत स्वच्छता समितियों के सदस्य व ग्राम प्रधानगण उपस्थित थे।