बरेली। उत्तर प्रदेश युवा व्यापारी सुरक्षा फोरम ने चौकी चौराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। पंकज साहनी ने कहा कि सरकार पेट्रोल की कीमत बढ़ा कर आम आदमी का जीना दुश्वार कर रही है। अमित वर्मा ने कीमत में वृद्धि वापस लेने की मांग की। फोरम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर सुरेंद्र पटवा, रोहित पटवा, प्रदीप देवल, विजय पराशरी आदि मौजूद रहे।