बरेली। जिला अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस बरामदगी के लिए पसीना बहा रही है। शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ चल रही है, अभी कुछ और लोगों को पुलिस हिरासत में ले सकती है। कोतवाल राजा सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
जिला अस्पताल से सोमवार को सनौआ गांव के सुशील चौरसिया के डेढ़ साल के पुत्र अमित को उसकी बहन शालिनी के गोद से एक युवक छीन कर फरार हो गया। अस्पताल परिसर से तीन माह में बच्चा चोरी होने की यह तीसरी घटना है। इसके बाद भी सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों से लगता कि किसी गैंग की निगाह अस्पताल में आने वाले बच्चों पर लग गई है। बच्चा गायब होने के कुछ ही देर में आसपास के किसी भी इलाके में नजर नहीं आता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ ही दूर पर गैंग के वाहन सवार साथी भी खड़े रहते होंगे। काम होते ही वे घटनास्थल से जल्द ही दूर हो जाते हैं। इसी कारण उन्हें तुरंत खोजना भी मुश्किल हो जाता है।
इसके पहले भी महिला अस्पताल में पैदा होने के कुछ ही देर बाद बच्चा चोरी हो गया था। उस मामले में तो बच्चों को टीका लगाने की बात कहकर एक युवती ले गई थी। इस बार एक युवक बच्चे को ले गया। इन दोनों बच्चों की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार हो रही इन घटनाओं से काफी परेशान हो गई है। पुलिस ने इस बार आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही बच्चा चोरी मामले में परिणाम सामने आने का दावा कोतवाली पुलिस कर रही है।