बरेली। मनरेगा के कामों में वित्तीय अनियमितताएं पकड़ में आने के बाद डीएम ने सोशल आडिट कराने का आदेश दिया है। कई बीडीओ को भी उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को डीएम ने विकास भवन में कई योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कई ऐसी शिकायतें हैं जिनके मुताबिक सरकारी खाते से पैसा तो निकाल लिया गया, लेकिन उसका उपयोग नहंी किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को चेक से भुगतान किया जाए। ऐसा न हुआ तो ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधानाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल, डीआरडीए के परियोजना निदेशक रामनरेश और डीडीओ डॉ. एसके सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।