बरेली। सीमेंट के कारोबारी संजीव अग्रवाल ने मेयर पद पर भाजपा के टिकट के लिए अपना दावा पेश किया है। पार्टी उनके दावे पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। वह लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हैं।
भाजपा में अभी तक जितने भी दावेदार सामने आए थे, उनके नाम पर यहां सक्रिय दोनों खेमों में सहमति नहीं बन पाई। लेकिन, पार्टी सूत्रों की मानें तो कारोबारी सजीव अग्रवाल के नाम पर दोनों खेमों के बड़े नेता सहमत होते दिख रहे हैं। मूल रूप से फरीदपुर के रहने वाले संजीव अग्रवाल लंबे समय से बरेली में रह रहे हैं। आरएसएस में उनकी अच्छी पैठ बताई जाती है। यही वजह है कि आरएसएस के तमाम बड़े प्रचारक उनके पक्ष में आ गए हैं। पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि पुराने दावेदारों को टिकट देने से पार्टी में विद्रोह की स्थिति पैदा हो सकती है। लेकिन, संजीव अग्रवाल को टिकट देने से ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी। पार्टी के एक नेता ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि मंगलवार की सुबह से मेयर पद के टिकट लिए संजीव अग्रवाल का नाम तेजी से चला। अब तक सामने आए दावेदारों के ‘वजन’ के लिहाज से पार्टी ने उन्हें सबसे ऊपर रखा है।