बरेली। रूहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र से स्पीड पोस्ट से भेज दिए गए हैं। ये परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों को मिल जाएंगे। अगर किसी विद्यार्थी को समय से प्रवेशपत्र नहीं मिलता है तो वह इंटरनेट से अपना रोल नंबर डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले डुप्लीकेट प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय के कर्मचारी से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को इंटरनेट से डाउन लोड रोल नंबर की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज का फोटो और आईडी साथ लानी होगी। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र भी विषयवार तय कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर वीपी सिंह ने बताया कि 26 मई को एमएससी बॉटनी, मैथ्स की प्रवेश परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे, जूलॉजी की प्रवेश परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे विश्वविद्यालय परिसर में होगी। इसी दिन एमएससी फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे बरेली कॉलेज में होगी। 28 मई को एमएससी केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे बरेली कॉलेज और 28, 29 मई को एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री तथा पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा दोपहर एक से तीन और सुबह नौ से 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में होगी।