बरेली। बिजली की बढ़ती खपत की पूर्ति के लिए शासन ने कटियाबाजों पर निशाना साधा है। रात में 8 से 12 बजे के बीच छापा मार कार्रवाई के निर्देश निर्देश दिए गए हैं। छापामार टीम में बिजली विभाग व विजिलेंस के अफसर और संबंधित थाने की पुलिस शामिल रहती है। छापामारी एक माह तक चलेगी।
मंगलवार की रात 11.45 बजे बिजली विभाग की टीम ने विश्वविद्यालय के पीछे सनराइज कॉलोनी में लगे जीटीएल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर छापा मारा। टॉवर में एलटी लाइन से कटिया डालकर चोरी से 12 केवी बिजली प्रयोग की जा रही थी। बिजली टीम को देख टॉवर पर मौजूद कर्मचारी खिसक लिए। जेई एके त्रिपाठी ने थाना बारादरी में सुपरवाईजर अंजय श्रीवास्तव, टेक्नीशियन प्रमोद कुमार और गार्ड दिनेश पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। टीम एसडीओ एके चौधरी, हरिकेश, जेई एके त्रिपाठी और विजिलेंस इंस्पेक्टर राजन त्यागी शामिल रहे। टीम ने इसके अलावा भी कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की।
दो ट्रांसफार्मर फुंके
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली के ट्रांसफार्मर फुुंकने लगे हैं। मंगलवार की रात 12. 30 बजे पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित संसार एंक्लेव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इससे पूरी कॉलोनी में अंधेरा छा गया। पता लगने पर जेई एके त्रिपाठी ने मोबाइल ट्रांसफार्मर जुड़वाकर बिजली सप्लाई चालू करा दी। आज वहां नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। बुधवार की दोपहर ढाई बजे गोल्डन ग्रीन पार्क कॉलोनी मं लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया। पता लगने पर जेई एके त्रिपाठी ने मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू करा दी। बुधवार की रात सुभाष नगर का ट्रांसफार्मर जलने और हवाई अड्डे के पास डिफेंस कॉलोनी में तार टूटने से अंधेरा छा गया।