बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त सचिव सुभाष चंद्र उत्तम ने बुधवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम योजनाओं की जानकारी ली। बोले, राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही भवन स्वामियोें को मानचित्रों की स्वीकृति में किसी भी तरह की दिक्कत न हो और उन्हें समयबद्घ तरीके से स्वीकृत मानचित्र मिल जाएं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपाध्यक्ष के साथ शहर की कई कॉलोनियां का जायजा भी लिया।