बरेली। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल के दामों में अप्रत्याशित सात रुपये तीस पैसे की वृद्घि को लेकर राजनीतिक दलों, व्यापारियों व ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने वृहस्पतिवार को पटेल चौक पर शाम पंाच बजे धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। वहंी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर बढी कीमतों को रोलबैक न किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक सुधीर जैन व सुरेश राठौर ने बताया कि केंद्र सरकार का यह निर्णय किसी भी सूरत में स्वीकार नही किया जा सकता है। सरकार तेल कंपनियों के इशारे पर काम कर रही है। सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राजेश अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि सरकार को बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना होगा। अन्यथा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के संजीव मेहरोत्रा का कहना है कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में पटेल चौक पर पांच बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बकौल संजीव मेहरोत्रा सरकार पेट्रोल कीमतों को अप्रत्याशित तरीके से बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार की इस मंशा को कामयाब नहंी होने दिया जाएगा।