बरेली। पीलीभीत के जिला अपर सत्र न्यायाधीश ने एक मुकदमे में गवाही देने न पहुंचने पर आरपीएफ इज्जतनगर, बरेली के दो जवानों को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश जिला कमांडेंट को दिया है।
गौरतलब है कि पीलीभीत के थाना जहानाबाद में सुंदर सिंह आदि के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश एसके रस्तोगी की अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही है। आरपीएफ इज्जतनगर बरेली में तैनात सिपाही आशीष चंद्र और भुवनेश चंद्र की इस मामले में गवाही होनी है। अदालत ने गवाही के लिए कई बार समन भेजे, लेकिन दोनों सिपाही अदालत में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने इन दोनों लापरवाह सिपाहियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही आरपीएफ कमांडेंट को आदेश दिया कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होनी है।