बरेली। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर हरीश चंद्रा ने मंडल के 16 जूनियर इंजीनियर्स का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। जेई एसएस विष्ट को नगरीय परीक्षण खंड द्वितीय से कंट्रोल रूम, सेवक राम को जगतपुर उपकेंद्र से नगरीय उपकेंद्र इज्जतनगर, हरीओम को नगरीय परीक्षण खंड प्रथम से तृतीय खंड, प्रमोद कुमार को नगरीय उपकेंद्र इज्जतनगर परीक्षण खंड प्रथम, सुरेंद्र साहू को नगरीय परीक्षण खंड तृतीय से ग्रामीण परीक्षण खंड, मनीराम को नवाबगंज से नगरीय परीक्षण खंड द्वितीय में तैनाती दी गई है। जेई इंद्रदेव द्वितीय को शाहजहांपुर से नवाबगंज, डीके दीक्षित को शाहजहांपुर प्रथम खंड से शाहजहांपुर द्वितीय खंड, जीडी जोशी को शाहजहांपुर द्वितीय खंड से पीलीभीत, महेंद्र कुमार को पीलीभीत से परीक्षण खंड बदायूं, राजेंद्र प्रसाद को पीलीभीत से शाहजहांपुर प्रथम खंड, उमा शंकर को खुटार (शाहजहांपुर) से वर्कशॉप बरेली, राजाराम को बदायूं से बिसौली, मनोज कुमार को पीलीभीत और रविंद्र कुमार वर्मा को बदायूं प्रथम खंड भेजा गया है।