बरेली। बिजली विभाग के अवर अभियंताओं के तबादलों को लेकर विरोध शुरू हो गया है। अवर अभियंताओं ने तबादलों में धांधली का आरोप लगाया है। विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने जांच के लिए प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। मालूम हो कि मुख्य अभियंता हरीश चंद्रा ने मंगलवार को मंडल के 16 अवर अभियंताओं को इधर से उधर किया है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के क्षेत्रीय सचिव अजय सिंह यादव ने तबादलों में नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना हैै कि मुख्य अभियंता ने स्थानांतरण नीति 2012-13 का खुला उल्लंघन किया है।