बरेली। सपा की महानगर कमेटी गठित कर दी गई है। मलखान सिंह को महासचिव बनाया गया है। फहीम साबिर को महानगर अध्यक्ष पहले ही घोषित किया जा चुका है। वीरेश गुर्जर उपाध्यक्ष और ध्रुव चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष बनाया गया। कमेटी में मुजम्मिल हुसैन, काजी उवैस अहमद, रविंद्र यादव, सैय्यद गुलफाम अली, एडवोकेट हनीफ, नूतन शर्मा, डॉ. महेश चंद्र शर्मा, शमीम खां सुल्तानी और हामिद लतीफ को सचिव बनाया गया। इसके अलावा 18 लोगों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।